महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत से शेयर बाजार बमबम, रॉकेट हुए अडानी के सभी शेयर

नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में महाराष्ट्र चुनाव का असर दिखाई दिया। सुबह मार्केट ने खुलते ही लंबी छलांग लगा दी। सेंसेक्स जहां 1200 अंक से ज्यादा चढ़ गया तो वहीं निफ्टी में भी 300 अंक से ज्यादा की तेजी आई। मार्केट खुलने के आधे घंटे के अंदर

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में महाराष्ट्र चुनाव का असर दिखाई दिया। सुबह मार्केट ने खुलते ही लंबी छलांग लगा दी। सेंसेक्स जहां 1200 अंक से ज्यादा चढ़ गया तो वहीं निफ्टी में भी 300 अंक से ज्यादा की तेजी आई। मार्केट खुलने के आधे घंटे के अंदर सेंसेक्स 1145.92 की तेजी के साथ 80,263 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में 353.25 अंकों की तेजी आई। इस तेजी के साथ निफ्टी 24,260.50 पर पहुंच गया। अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी आई।

जानकारों के मुताबिक शेयर मार्केट में यह तेजी शनिवार को आए महाराष्ट्र चुनाव के चलते आई है। इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन में जीत हासिल की है। मार्केट में अभी भी तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर जा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक मार्केट में शाम तक और तेजी आ सकती है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 8.66 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 441.37 लाख करोड़ रुपये हो गया।
पाकिस्तान का शेयर बाजार क्यों बना हुआ है रॉकेट? एक साल में सेंसेक्स से आगे, 100000 का आंकड़ा छूने के करीब

फिर बढ़ा निवेशकों का भरोसा

महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की जीत के बाद निवेशकों में फिर से भरोसा बढ़ा है। इस कारण शेयर मार्केट में तेजी आई और सभी क्षेत्रों में खरीदारी देखी गई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 288 में से 233 सीटें हासिल कीं हैं।

इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में एलएंडटी, एमएंडएम, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और एनटीपीसी सबसे अधिक लाभ में रहे। इनमें 2.5% से 4% तक की तेजी आई। आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ खुले।

अडानी ग्रुप के शेयरों में भी आई तेजी

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी देखी गई। अडानी ग्रुप के शेयर 7 फीसदी तक चढ़ गए। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में सबसे अधिक उछाल आया। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस में 3-4% की तेजी आई। अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट्स, एसीसी और अंबुजा सीमेंट में 1-2% की तेजी आई।

शुक्रवार को भी आई थी तेजी

शेयर मार्केट में शुक्रवार को भी तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स 1961.32 अंक यानी 2.54% उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 79,218.19 अंक तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 557.35 यानी 2.39 फीसदी की छलांग लगाकर 23,907.25 अंक पर बंद हुआ था।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली: DUSU चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर NSUI आगे

News Flash 25 नवंबर 2024

दिल्ली: DUSU चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर NSUI आगे

Subscribe US Now